जनपद बदायूं

युवा अधिवक्ता ने बीजेपी छोड़ थामा सपा का दामन

बदायूं। समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रयास से युवा अधिवक्ता विशन मौर्य ने आज भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कर सपा का दामन थाम लिया। युवा अधिवक्ता श्री मौर्य ने अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र पाल एडवोकेट और सपा के जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव के समक्ष सपा की सदस्यता ग्रहण की। सपा की सदस्यता ग्रहण करते ही अधिवक्ता साथियों ने श्री मौर्य का फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया।

इस अवसर पर अधिवक्ता ब्रिजेश पाल, उपदेश गुजर एडवोकेट, धीरेश यादव एडवोकेट, ओमेंद्र यादव, राधवेन्द्र यादव एड., मुखवीर यादव एड. रामवीर सिंहपाल, विपिन सक्सेना, मुकेश यादव, हेमेन्द्र सक्सेेना आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!