बदायूं। मतदाता पुनरीक्षण के अंतर्गत मंडलायुक्त बरेली मंडल बरेली रोल प्रेक्षक आर रमेश कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप जिलाधिकारी सदर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा के साथ विधानसभा दातागंज के अंतर्गत गांव बराही एवं बोरा के बूथों पर पहुंचकर आवेदनों का भौतिक सत्यापन किया।
उन्होंने बीएलओ से बूथो पर प्राप्त आवेदनों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। बीएलओ के कार्य एवं आवेदनों के संबंध में स्थानीय व्यक्तियों से भी जानकारी ली। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि सभी आवेदनों की जांच गहनता से की जाए। किसी भी प्रकार की त्रुटि न होने पाए। सभी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करें लापरवाही को किसी भी दशा में शामिल नहीं किया जाएगा।