उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने आज अढ़ौली रेलवे फाटक के समीप संदिग्धावस्था में खड़े दो युवकों से एक तमंचा-कारतूस और चाकू बरामद करने के बाद दोनों का चालान कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
आज सुबह गश्त के दौरान पुलिस ने अढ़ौली रेलवे फाटक स्थित मंदिर के समीप दो युवकों को संदिग्धावस्था में खड़ा देख उनसे पूछताछ की और उनकी तलाशी ली तब श्रीपाल पुत्र छोटेलाल निवासी नझियाई नामक युवक के पास से एक तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस और पिंटू पुत्र नेमसिंह निवासी गंजशहीदा से चाकू बरामद हो गया। पुलिस ने दोनों को बंदी बनाने के बाद कोतवाली ले आई और दोनों का चालान कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।