उझानीजनपद बदायूं

उझानी में बेहोश हालत में मिला युवक, जहरखुरानी गिरोह का शिकार होने की संभावना, अस्पताल में भर्ती

उझानी(बदायूं)। बुधवार को बाइपास हाइवे पर सड़क किनारे बेहोश पड़े युवक को पीआरवी पुलिस ने नागरिकों की सूचना पर सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया है। संभावना जताई जा रही है कि बेहोश युवक सफर के दौरान जहरखुरानी का शिकार हो गया होगा और बस चालक परिचालक उसे सड़क किनारे उतार कर भाग निकले होंगे। बेहोश युवक देर शाम तक नशे में बताया जा रहा है।

आज सुबह लगभग सात बजे नागरिकों ने पीआरवी 1273 को सूचना दी कि गद्दीटोला इलाके में बरेली मथुरा बाइपास हाइवे पर पैट्रोल पम्प के सामने एक युवक बेहोशी हालत में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोश पड़े युवक को लेकर सीएचसी पहुंची और उपचार के लिए उसे भर्ती कराया। बताते हैं कि कुछ होश आने पर उसने अपना नाम दुर्वेश पुत्र शिशुपाल निवासी गांव वाजिदपुर थाना दातागंज बताया फिर बेहोश हो गया। बताते हैं कि दोपहर के वक्त जब उसे हल्का होश आया तब पूछने पर उसने अपना नाम देवाराम निवासी गांव हड़ारी बताया। युवक ने बताया कि उसने दिल्ली के आनंद बिहार बस अड्डा से एक पानी की बोतल खरीदी फिर उसे पता नही कि उसके साथ क्या हुआ। जब उससे पूछा गया कि उसके पास क्या था तब उसने बताया कि एक बैग और कम्बल था जो उसके पास नही मिला। युवक पूरी तरह से होश में नही आया था जिससे उसका सही पता ठिकाना मिल पाया था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!