उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव संजरपुर में बीती रात एक युवक ने संदिग्धावस्था में जहरीला पदार्थ गटक लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तब परिजन उसे इलाज के लिए मेडीकल कालेज ले गए जहां इलाज के दौरान आधी रात के बाद युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसके एक चाचा ने अपने सगे भाई और उसके परिवार पर युवक को जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
गांव संजरपुर निवासी उमेश के पुत्र विजय ने शनिवार की देर रात संदिग्धावस्था में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। बताते हैं कि जब विजय की हालत बिगड़ी तब उसके परिजनों को जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी हुई तब वह उसे आनन फानन निजी अस्पताल लाए लेकिन डाक्टर के न मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए मेडीकल कालेज ले गए जहां उसका उपचार शुरू हुआ। बताते हैं कि आधी रात के बाद विजय की हालत और बिगड़ गई जिससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। बताते है कि विजय की मौत के बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मेडीकल कालेज पहुंच कर शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पीएम के लिए भेज दिया। रविवार को पीएम हाउस पर मृतक विजय के चाचा मुकेश ने अपने सगे भाई प्रवेश पुत्र योगेन्द्र और उसके परिवार पर सम्पत्ति हड़पने के लिए विजय को जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। बताते है कि विजय के पिता उमेश मानसिक रूप से कमजोर है जिससे उसकी सम्पत्ति पर परिवार के ही लोगों की निगाह है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि बिजली के बिल को लेकर विजय और उसके भाई में विवाद हुआ जिसके बाद विजय ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते हैं कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
नही हो सकी मौत की वजह स्पष्ट, विसरा प्रिजर्व
विजय की मौत के बाद पुलिस ने रविवार को उसके शव का पीएम कराया जिसमें उसकी मौत का कारण स्पष्ट न हो सका तब डाक्टर ने उसका विसरा प्रिजर्व कर दिया ताकि उसकी जांच कर मौत की वजह निकाली जा सके।