बिल्सी

रिसौली में संदिग्धावस्था में युवक की मौत, पुलिस ने कराया शव का पीएम

बिल्सी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव रिसौली में आज एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम को भेजा है। वहीं युवक की मौत के परिवार के लोगों में कोहराम सा मच गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव रिसौली के समपुरा पट्टी निवासी 28वर्षीय अतर सिंह पुत्र हेतराम सिंह दो दिन पहले रास्ते के विवाद को लेकर पड़ोसी से कुछ कहासुनी हो गई थी। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मृतक समेत दो लोगों को शांतिभंग में जंल भेजा था। जिसके बाद मृतक अतर सिंह के जमानत पर आने के बाद शाम को उसकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई। जिसके बाद परिवार के लोग उसे इलाज के लिए पहले उझानी और बदायूं ले गए। जिसके बाद आज दोपहर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव को पीएम के लिए भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नही मिली है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!