जनपद बदायूं

बदायूं क्लब की गतिविधियों के विरोध में युवा संगठन ने किया पुतला दहन

बदायूं ।युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में बदायूं क्लब की गतिविधियों के विरोध में पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया।

युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा की बदायूं क्लब किसी की व्यक्तिगत संम्पत्ति नहीं है जो बदायूं क्लब बदायूं क्लब के सदस्यों एवं उनके परिजनों के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बदायूं क्लब के चुनाव का समय करीब है कार्यकाल पूरा हो रहा है इसलिए अभी से प्लानिंग की जा रही है। युवा मंच संगठन का कहना है कि बदायूं क्लब बदायूं सरकारी प्रांगण मे है और संस्था के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी हो उस पऱ कुछ व्यक्तिगत सदस्यों के लिये मनोरंजन के खेल समारोह का नाम देकर प्रतियोगिता आयोजित करना निसंदेह उन सभी जनपद के खेल के खिलाड़ियों का अपमान है जो रात दिन महेनत करते है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!