उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव पंखिया नगला से नाबालिग को भगा कर ले जाने वाले सोरो क्षेत्र के निवासी एक युवक को कछला पुलिस ने सहसवान चौराहा से बंदी बना लिया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे अपहरण, रेप और पाक्सो एक्ट के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि गत जून माह में सोरो थाना क्षेत्र के गांव लहरा निवासी सोनू पुत्र जगदीश अपने भाई के साथ उझानी के गांव पंखिया नगला से एक नाबालिग किशोरी को भगा ले गया था। बताते हैं कि पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया लेकिन आरोपी पुलिस पकड़ से दूर था। विज्ञप्ति के अनुसार कछला चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार को सूचना मिली कि नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी सहसवान चौराहा पर कही भागने की फिराक में खड़ा है जिस पर प्रभारी ने कांसटेबिल मनोज कुमार के साथ मौके पर पहुंच कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।