उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने बीएम हाइवे के जुनईया मोड़ से आज एक शातिर अपराधी को बंदी बनाने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके पास से दो किलो गांजा भी बरामद करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार उस पर जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन के करीब गंभीर धाराओं में मुकद्दमें दर्ज हैं।
कोतवाली पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बिसौली कोतवाली के गांव मुबारकपुर निवासी कल्लू उर्फ कल्याण पुत्र श्याम यादव एक शातिर अपराधी है और वह उझानी-कछला के मध्य जुनईया मोड़ पर खड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तब उसके पास दो किलो गांजा मिल गया। पुलिस उसे अपनी हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई और पूछताछ के बाद उसे चालान कर न्यायलय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार कल्लू पर जनपद के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में मुकद्दमें दर्ज हैं।