उझानी

रेल से कटे युवक की शिनाख्त कासगंज निवासी राकेश के रूप हुुई, कर्ज के चलते की आत्महत्या

उझानी,(बदायूं)। मंगलवार की सुबह बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर कासगंज जा रही रेलगाड़ी से कटे युवक की शिनाख्त देर रात कोतवाली पहुंचे कासगंज जनपद के निवासियों ने अपने भाई राकेश के रूप में करते हुए पुलिस को बताया कि राकेश पर काफी कर्ज था जिसके तनाव में उसने उझानी में रेल के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।

मंगलवार की देर रात कोतवाली पहुंचे कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव रामताल निवासी अवधेश पुत्र ब्रजपाल ने रेल से कट कर मरे युवक की शिनाख्त अपने सगे भाई 42 वर्षीय राकेश पुत्र ब्रजपाल के रूप में करते हुए बताया कि उसके भाई राकेश पर काफी लोगों का कर्जा था जिससे वह तनाव में रहता था। उसने बताया कि आठ दिन बाद उसकी बहन की शादी है जिसके लिए वह मंगलवार की सुबह राकेश और अपनी मां तथा अन्य रिश्तेदारों के साथ शादी का सामान खरीदने उझानी आया था इस दौरान राकेश अभी आता हूं कह कर चला गया। अवधेश ने बताया कि जब वह न लौटा तो उसकी खोजबीन की गई मगर उसका कोई पता न चला तब वह अपने गांव लौट गए। अवधेश ने पुलिस को बताया कि देर शाम उन्हें सूचना मिली कि एक आदमी रेल से कट गया है तब वह कोतवाली पहुंचा और शव की शिनाख्त की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!