जनपद बदायूं

युवा मंच संगठन ने ऑनलाइन ठगी करने वाले पिता पुत्र के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की

Up Namaste

बदायूं। युवा मंच संगठन के अध्यक्ष धु्रव देव गुप्ता ने ऑनलाइन ठगी करने वाले पिता पुत्र के विरुद्ध कार्यवाही कीे मांग की है।

संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने वाले पिता पुत्र पवन एवं दुर्विजय ने पीड़ित से किसान निधि के पैसों के आवेदन के नाम पर ग्राम भरकुईयाँ निवासी दुर्विजय, पंकज ने ग्राम सिलहरी निवासी गिन्दू सिंह के खाते 20250 रुपये, कल्याण सिंह के खाते 2250 रुपये मुन्नी देवी के खाते से 5566 रुपये एवं पप्पू यादव के खाते से 500 रुपये आधार कॉर्ड एयर एकाउंट नम्बर पता कर बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवा निकाल लिये। पीड़ितों को ठगी की जानकारी तब हुई जब वह खाते सेे पैसा निकालने गये । बैंक में पीड़ितों को बताया गया कि उनके एकाउंट में पैसा है ही नही। दुर्विजय और उसके पुत्र पंकज से पूंछा तो दो दिन में पैसा लौटने की बात कही। जिसकी पीड़ित रिकार्डिग कर ली है। पंकज और दुर्विजय दो दिन बीत जाने के बाद मोबाइल बंद कर पंकज फरार हो गए है और जनसेवा केंद्र पर ताला लटका

Leave a Reply

error: Content is protected !!