उझानी,(बदायूं)। भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक में मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य आशुतोष ने युवा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह आगामी चुनाव के लिए भाजपा की सरकार बनबाने के लिए जी जान से जुट जाए और घर-घर जाकर भाजपा द्वारा कराएं गए विकास कार्यो एवं पार्टी की रणनीति से अवगत कराएं।
राधिका गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में आगामी समय में होने वाले युवा सम्मेलन और चुनाव के लिए रणनीति पर विचार किया गया। वक्ताओं ने कहा कि विपक्ष भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का देख कर बौखला गया है और भाजपा पर अनर्गल आरोप लगा रहा है ऐसी स्थिति में युवा कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वह प्रत्येक नागरिक को सही तथ्यों से अवगत कराएं ताकि विकास कराने वाली भाजपा की योगी सरकार को दुबारा जनमाध्यम से लाया जा सके। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष भाजपा अखिल अग्रवाल जी ने की संचालन महामंत्री संस्कार माहेश्वरी ने किया। इस दौरान जिला महामंत्री सहदेव सागर, जिला मंत्री रजत प्रताप, नगर अध्यक्ष भाजयुमो विवेक राष्ट्रवादी, विधानसभा विस्तारक तरुण शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत वार्ष्णेय, वरुण, कुलदीप गुलशन, गौरव, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।