उझानी

102 एम्बुलेंस ने बाइक को मारी टक्कर, सवार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर बरेली ले गए परिजन

उझानी, (बदायूं) । रक्षा बंधन के पर्व पर बाइक द्वारा अपनी बहन को बुलाने उसकी ससुराल आ रहे बाइक सवार युवक की बाइक और सरकारी एम्बुलेंस की आमने सामने से टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए बरेली हायर सेंटर ले गए है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस लेकर भाग रहेे चालक का पीछा कर उझानी के समीप पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
कादरचैक थाना क्षेत्र के गांव देवी नगला निवासी अल्लेश पुत्र गंगा प्रसाद शुक्रवार को रक्षा बंधन के पर्व पर अपनी बहन रेखा पत्नी मोर सिंह को बुलाने उसकी ससुराल उझानी क्षेत्र के गांव चैसिंग बाइक से जा रहा था बताते है कि सुबह लगभग 11 बजे चैसिंगा के समीप कछला की ओर से आ रही तेज गति 102 एम्बुलेंस से सीधी टक्कर हो गई। बताते है कि हादसे पर बाइक एम्बुलेंस से जैसे ही टकराई तभी बाइक सवार बाइक से उछल कर एम्बुलेंस के शीशे से जा टकराया और नीचे गिर कर एम्बुुलेंस में फंस गया। बताते है कि हादसे से घबराएं चालक ने भागने की कोेशिश की तभी एम्बुलेंस उसके शरीर के ऊपर से उतर गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और तड़पने लगा। बताते है कि हादसे को अंजाम देकर चालक मय एम्बुलेंस के भाग निकला। इधर हादसे पर जुटे ग्रामीण युवकों ने एम्बुलेंस का पीछा करना शुरू कर दिया और उझानी के रेलवे फाटक के समीप उसे पकड़ लिया। युुवकों ने पुलिस को बुुला कर मय चालक केे एम्बुलेंस को पुलिस के हवाले कर दिया। बताते है कि हादसे की सूचना पर पहुंचेे परिजन और रिश्तेदार उसे इलाज के लिए हायर सेंटर बरेली ले गए हैं जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। पुलिस ने एम्बुुलेंस चालक को अपनी हिरासत में लेकर गाड़ी को अपने कब्जें में ले लिया है। पुलिस अभिरक्षा में एम्बुुलेंस चालक करन ने बताया कि वह कछला से ननाखेड़ा केस लेने जा रहा था रास्ते में सामने से आ रही तेज गति की बाइक सीधी उसकी एम्बुलेंस से टकरा गई। उसका कहना है कि टक्कर के बाद टूटे शीशे का कांच उसकी आंख व नाक में घुस गया जिससे वह भी घायल हो गया और एक आंख से उसे कम दिखने लगा है।

युवकों का आरोप एम्बुलेंस देख पुलिस ने उन्हें मारने का किया प्रयास, हड़काया
उझानी। हादसे को अंजाम देकर 102 एम्बुलेंस लेकर भाग रहे चालक का गांव चैसिंगा के युवकों ने बाइकों से पीछा कर उझानी रेलवे फाटक के समीप पकड़ और पीआरवी पुलिस को फोन कर बुला लिया। एम्बुलेंस को पकड़ने वाले युवकों का आरोप है कि पुलिस ने पहुंचते ही उनकोे मारने एवं धमकाने का प्रयास शुरू कर दिया। युवकों का कहना है कि पुलिस ने कहा कि एम्बुलेंस को तुम लोगों ने तोड़ा है जबकि बाइक की टक्कर से एम्बूलेंस का शीशा टूटा है और युवक के बाल भी शीशे में लगे हुए है। युवकों का कहना है कि एक तो हमने जान पर खेल कर हादसे को अंजाम देने वाली एम्बूलंेस को पकड़ा है तो दूसरी तरफ पुलिस उन्हें ही धमकाने का प्रयास कर रही थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!