इस्लामनगर,(बदायूं)। थाना क्षेत्र के गांव भुसाया में पत्नी को न भेजने से नाराज दमाद ने घर में घुस कर अपने ससुर की बेरहमी से धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और भाग निकला। समीप के गांव के गांव से गुजरते वक्त ग्रामीणों ने खून लगा फरसा देखा तो उसके पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हत्यारोपी ने पुलिस को अपने ससुर की हत्या की बात बताई तो वह हैरान रह गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्या की जानकारी पर गांव पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेेकर पीएम को भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम भुसाया निवासी 60 वर्षीय रामसिंह पुत्र प्राणसुख की बीती देर रात जनपद सम्भल के थाना बहजोई क्षेत्र के ग्राम मंडनपर निवासी जमुना प्रसाद ने उसके घर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। जमुना प्रसाद अपने ससुर से पत्नी को उसके साथ न भेजने से नाराज था। बताते है कि हत्या करने के बाद वह मौके से मय आला कत्ल के भाग निकला। बताते है कि हत्या करने के बाद जमुुना प्रसाद अपने गांव जा रहा था तभी रास्ते के एक गांव में कुछ ग्रामीणों ने हाथ में खून लगा फरसा देख शक होने पर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लेेकर पूछताछ की तब उसने अपने ससुर की हत्या का राजफाश कर दिया। पुलिस ने जुमना की बात पर गांव भुसाया पहुंच कर बुजुर्ग का शव अपने कब्जें में ले लिया। बताते है कि रामसिंह ने अपनी बेटी गुड़िया की शादी 25 साल पहले जमुना प्रसाद से की थी। मृतक के परिजनों ने बताया जमुना प्रसाद शराब पीकर अपनी पत्नी को मारता.पीटता था जब गुड़िया ने अपने पिता को मारने.पीटने के बारे में बताया तो वह तीन.चार माह पहले अपनी बेटी को अपने घर बुला लाये। जमुना प्रसाद अपनी पत्नी गुड़िया को बार.बार बुलाने आता था और रामसिंह बेटी को भेजने से मना कर देता था। पत्नी को न भेजने से गुस्साया जमुना प्रसाद देर रात दीवार कूदकर ससुराल में दाखिल हो गया और ससुर रामसिंह की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस ने आला कत्ल अपने कब्जें मंे ले लिया है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > पत्नी को न भेजने से नाराज दमाद ने ससुर की गला रेत कर की हत्या, हत्यारोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
पत्नी को न भेजने से नाराज दमाद ने ससुर की गला रेत कर की हत्या, हत्यारोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
Pawan VermaAugust 20, 2021
posted on