बदायूं। भारत सरकार के सहकारिता एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, सांसद संघमित्रा मौर्य, शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय व अन्य जनप्रतिनिधि व जिलाधिकारी दीपा रंजन, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सक व अधिकारियों के साथ गुरुवार को राजकीय मेडीकल कालेज में 93.6 लाख रुपए की पीएम केयर फण्ड की लागत से तैयार आक्सीजन प्लांट का हवन पूजन कर फीताकाटकर उद्घाटन किया। कालेज के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 1000 लीटर प्रति मिनट की क्षमता है जिससे 100 बेड पर आक्सीजन की सप्लाई की जाएगी।
कोरोना काल के दौरान सभी ने अपने किसी ना किसी परिचित को खोया है। यह ऐसी समस्या थी कि जिसे सभी पहली बार अनुभव कर रहे थे। ऑक्सीजन सांसों के लिए कितना जरूरी है यह तो हम सबने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ही अनुभव किया। कोरोना से बचाव बहुत जरूरी है। सभी लोग स्वयं भी मास्क लगाएं और घर से बाहर निकलने वाले घर के सभी सदस्य को मास्क लगाए बिना घर से बाहर ना निकलने दे। इसके अलावा 18 वर्ष के सभी नागरिक वैक्सीन अवश्य लगवाएं। कोरोना वायरस से बचने का सिर्फ एक मात्र उपाय है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > केन्द्रीय मंत्री ने मेडीकल कालेज में आक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ
केन्द्रीय मंत्री ने मेडीकल कालेज में आक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ
Pawan VermaAugust 20, 2021
posted on