उझानी

11 दिवसीय हरे राम, हरे कृष्ण का श्री महामंत्र का जाप शुरू

उझानी, (बदायूं) । नगर के प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर में हर साल होने वाला 11 दिवसीय हरे राम, हरे कृष्ण का श्री महामंत्र के जाप का शुभारंभ पूजा अर्चना के उपरांत हुआ। इस अवसर पर भक्तों ने ईश्वर से सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की।

गुरूवार को हरे राम, हरे कृष्ण के श्री महामंत्र के लिए हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण में जुटे भक्तों ने जाप के प्रारंभ से पहले भगवान की पूजा अर्चना की और सबके कल्याण की प्रार्थनाएं ईश्वर से की। पूजा अर्चना के उपरांत 11 दिवसीय श्री महामंत्र का शुभारंभ भगवान की आरती उतार कर किया गया। जाप का प्रारंभ प्रभुदास प्रवीण महाराज ने कराया। श्री ब्राहमण सभा के अध्यक्ष किशन शर्मा ने बताया कि हरे राम हरे कृष्ण का जाप 11 दिन निरंतर चलता रहेगा। श्री महामंत्र के जाप के पहले दिन बड़ी संख्या में नर नारी भक्तों ने मंत्रोंच्चारण किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, मुख्य यजमान अवधेेश गोयल, रजनीश गुप्ता, डा.अशोक गोयल, डा. उमेश शर्मा, सुभाष बाबू, राकेश खंडूजा, कौशल बाबू, ओमप्रकाश पाली समेत भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!