जनपद बदायूं

डीएम की बैठक में 277.065 लाख की 36 परियोजनाओं को मिली स्वीकृती

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अधिशासी निकाय/कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित हुई। मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना के अन्तर्गत सूडा से प्राप्त लक्ष्य धनराशि रूपये 266 लाख के सापेक्ष धनराशि रूपये 277.065 लाख की 36 परियोजनाओं को विभिन्न नगर निकायों में कराये जाने की सहमति प्रदान की गयी।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के विभिन्न घटकों तथा पीएम स्वनिधि योजना एवं आसरा आवास योजना की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने सभी सदस्यों को निर्देश दिए कि इन योजनाओं में वांछित प्रगति हेतु सार्थक प्रयास करते हुए शत्-प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति करें। इसके साथ ही आसरा आवास योजनान्तर्गत अनावंटित आवासों को आवंटित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित भी किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, डूडा देवेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय, जी0एम0, डीआईसी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, बीईओ सालारपुर, बेसिक शिक्षा, परियोजना अधिकारी, डूडा, समस्त अधिशासी अधिकारी/प्रतिनिधि, शहर मिशन प्रबन्धक एवं सामुदायिक आयोजक इत्यादि उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!