उझानी

पुलिस की मौजूदगी में देर शाम तक खुली रहती है नामचीन सर्राफ की दुकान, छोटे दुकानदार बेहाल, प्रशासन ने साधी चुप्पी

Up Namaste

उझानी। उझानी में नगर के मुख्य चौराहे पर पुलिस की नाक के नीचे एक नामचीन सर्राफ अपनी दुकान खोल कर बेखौफ होकर दुकानदारी करके छोटे व्यापारियों का मुंह चिढा कर आखिर क्या सन्देश देना चाहता है कि प्रशासन और पुलिस उसकी मुट्ठी मे है यहाँ ऐसे ही दुकानदारों के कारण पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगातार लग रहा है। नगर में बड़े दुकानदार दो दिन पहले हुए पुलिस हूंकतांक विवाद के बाद भी नगर के नामचीन और बड़े दुकानदार बिना किसी खौफ के अपनी दुकानें सुबह से लेकर देर शाम तक खोले रहते हैं। नागरिकों का आरोेप है कि पुलिस और जिला प्रशासन बड़े दुकानदारों कोे अभयदान देकर छोटे दुकानदारों पर शक्ति प्रदर्शन करता है। मुख्य चैराहें पर खुली सरार्फ की दुकान और स्टेशन रोड पर खुली मिठाईयों की दुकानों को लेकर नागरिकों मंे पुलिस की कार्य प्रणाली से काफी रोष है। नागरिकों नेे प्रदेश सरकार से पुलिस और प्रशासन का पक्षपात पूर्ण रवैया बंद कराने की मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!