उझानी

गुरू पूर्णिमा पर गंगा डूबे युवक का दूसरे दिन भी नही चल सका पता

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । गुरू पूर्णिमा पर कछला स्थित पवित्र गंगा नदी में स्नान करते वक्त डूबे हाथरस के एक युवक का शव गोताखोरों के तमाम प्रयासों के बाबजूद न मिल सका। पुलिस की निगरानी में गोताखोर गंगा में शव तलाशने का प्रयास कर रहे है लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते शव दूर तक जाने की संभावना जताई जा रही है।
हाथरस जनपद के थाना सासनी के गांव कटैलिया निवासी 38 वर्षीय पुष्पेंन्द्र उर्फ नीकू पुत्र योगेन्द्र अपने दोस्तों के साथ गुरू पूर्णिमा पर शनिवार को कछला स्थित गंगा तट पर स्नान करने आया था। बताते है कि शाम चार बजे के करीब जब वह अपने दोेस्तों के साथ गंगा स्नान कर रहा था इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब कर बहने लगा। बताते है कि साथ में स्नान कर रहे उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया मगर तेज बहाव होने के कारण पुष्पेन्द्र पानी में बहता हुआ चला गया। बताते है कि पुष्पेन्द्र के डूबने पर उसके दोस्तों ने शोर मचा कर उसे बचाने की गुुहार गोताखोरों से लगाई लेकिन मदद मिलते न देख वह कोतवाली की कछला पुलिस चैकी पहुंचे और पूरी घटना बताई तब पुलिस ने घाट पर पहुंच कर वहां मौजूद गोताखोरों को गंगाजल में उतारा लेकिन वह पुष्पेन्द्र को तलाश न कर सके। बताते है कि अंधेरा हो जाने के कारण गोताखोरों ने उसकी तलाश बंद कर दी। पुष्पेन्द्र के गंगा में डूबने की सूचना जब दोस्तों ने परिजनों को दी तो वह भी रोते बिलखते गंगा घाट पर आ गए। बताते है कि रविवार की सुबह पुलिस की निगरानी में गोताखोरों ने पुष्पेन्द्र के शव को तलाशने के लिए गंगा में उतर कर प्रयास किए मगर शाम तक उसके शव का कोई पता न चल सका। बताते है कि गंगा नदी के उफान पर होने के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि पुष्पेन्द्र तेज धार के साथ दूर तक चला गया होगा। पुष्पेन्द्र का शव न मिलने पर उसके परिजनों को रो – रो कर बुरा हाल हो गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!