बदायूं। नगर निवासी एक अधिवक्ता को उसके ही परिवारीजनों ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी से दहशत में आए अधिवक्ता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर धमकी देने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उसकी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जनपद के मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव तिगुलापुर निवासी अधिवक्ता विश्वनाथ मौर्य ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह वर्तमान में बदायूं नगर में रह रहा है। अधिवक्ता ने लिखा है कि बीते दिनों अपने परिवार के ताऊ के बुलावे पर वह गांव तिगुलापुर गया था जहां पहले से रंजिश मानने वाले उसके सगे ताऊ गंगा सिंह शाक्य, ताई रामश्री ने अपने पुत्र व पुत्रवधू के साथ उसे देखते ही गाली गलौच शुरू कर दी और जब उसने विरोध जताया तो उसे गोली मारने की धमकी दी जिस पर वह चुपचाप गांव से वापस लौट आया। अधिवक्ता ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि उसकी जानमाल की सुरक्षा हो सके।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > अधिवक्ता कोे परिवारीजनों ने दी जान से मारने की धमकी, एसएसपी को दिया प्रार्थना पत्र
अधिवक्ता कोे परिवारीजनों ने दी जान से मारने की धमकी, एसएसपी को दिया प्रार्थना पत्र
Pawan VermaJuly 24, 2021
posted on