बदायूं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को जनपद के विधायकों ने अपने- अपने क्षेेत्र में शनिवार को राशन की सरकारी दुकानों पर पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क राशन सहित बैग वितरित किए।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अभी भी ज्यादातर घरों में प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल किया जाता हैए लेकिन बढ़ते प्रदूषण की वजह से इसे प्रतिबंधित किया जा चुका है। हालांकि कुछ ऐसे लोग हैं जो मार्केट से सब्जियां या फिर कोई सामान लाने के लिए कपड़े के बैग का इस्तेमाल करते हैं। बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। इसके लिए अब सरकार इको.फ्रेंडली बैग्स का विकल्प लेकर आई है जो न सिर्फ देखने में खूबसूरत है बल्कि अन्य बैग की तरह इसे कहीं भी कैरी किया जा सकेगा। इको.फ्रेंडली बैग हल्के फैशनेबल और छूने में मुलायम है। बैग को लंबे समय तक बार.बार इस्तेमाल किया जा सकता है। यह टिकाऊ भी है। यही वजह है कि अधिक सामान कैरी करने के लिए इसका इस्तेमाल बखूबी किया जा सकेगा। इससे पर्यावरण को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। राशन को घर ले जाते वक्त किसी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े और न ही राशन लाने के लिए अपने पास से किसी प्रकार का प्रबंध करना पड़े। जिले की सरकारी राशन की दुकानों पर सभी लाभार्थियों को राशन के साथ बैग भी निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > जनप्रतिनिधियों ने खाद्यान्न हेतु निशुल्क बैंगों का किया वितरण