जनपद बदायूं

शकील बदायूंनी पार्क की देखरेख का जिम्मा शकील स्मृति क्लब को सौंपा जाए: अमन मयंक शर्मा

Up Namaste

बदायूं। शकील बदायूंनी स्मृति क्लब के मुख्य सचिव एवं स्मृति महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने ई मेल के माध्यम से जिलाधिकारी को एक पत्र भेज कर पार्क की देखरेख का जिम्मा उनके क्लब को सौंपे जाने की मांग की है।

डीएम को भेजे गए पत्र में श्री शर्मा ने लिखा है कि शकील बदायूंनी पार्क सदैव अतिक्रमण की गिरफ्त में रहता है जिसके चलते गत 24 फरवरी को तत्कालीन जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं एसएसपी संकल्प शर्मा ने शकील बदायूंनी पार्क के सौन्दर्यकरण का उद्घाटन नही किया था। श्री शर्मा ने लिखा है कि पार्क की सरकारी संपत्ति पर कुछ व्यक्ति विशेष के नामों का पत्थर लगा हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी दीपारंजन से आग्रह किया है कि पार्क का पुनः सौन्दर्यकरण करा कराया जाए ताकि नागरिक पार्क में अपना कुछ समय गुजार सके। श्री शर्मा ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि शकील बदायूंनी पार्क की देख रेख का जिम्मा शकील बदायूंनी स्मृति क्लब को सौंपा जाए। उनका कहना है कि स्मृति क्लब स्वयं अपने व्यय पर पार्क की जिम्मेदारी का निर्वाहन करेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!