उझानी

स्कूटी सवार महिला को कार सवारों ने दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के मौहल्ले में रहने वाली महिला अपने दो बच्चो के साथ स्कूटी द्वारा कछला में स्थित एक कॉलेज जा रही थी।तभी बरेली.मथुरा मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मारने की कोशिश की।बाद में महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए कार सवार फरार हो गये।महिला ने कार सवार अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

शनिवार को नगर के मौहल्ला किला खेड़ा निवासी देवी गुप्ता पत्नी अनिल कुमार गुप्ता ने थाने में दी तहरीर में लिखा है कि वह पत्रकारिता करती है और आज जब वह दोपहर स्कूटी द्वारा अपने लड़के शिवम व बेटी मुस्कान के साथ कछला में स्थित जे.पी. कॉलेज जा रही थी तभी बरेली.मथुरा हाइवे पर करूआ पुल के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो कार में सवार चार.पांच अज्ञात लोगों ने मेरा पीछा कर मेरी स्कूटी को टक्कर मारने की कोशिश की। बमुश्किल मैने स्कूटी को कच्चे में उतारकर अपनी जान बचाई और कार में अज्ञात सवार लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि तू ज्यादा पत्रकार बनती है। तुझे ठिकाने लगाने को ही हम तेरे पीछे लगे है। देवी गुप्ता ने पुलिस से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अज्ञात कार सवारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!