उझानीजनपद बदायूं

हादसे का रविवारः एक के बाद एक हुए सड़क हादसों में एक दर्जन से अधिक घायल, जिला अस्पताल रैफर

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में रविवार का दिन हादसों के नाम रहा। गंगा दशहरा पर्व पर एक के बाद एक हुए सड़क हादसों में एक दर्जन से अधिक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है। सभी हादसों की सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी है।

रविवार को पहला हादसा उझानी कछला के मध्य करूआपुल के समीप हुआ। यहां गंगा स्नान कर वापस लौट रहे बाइक सवार जगन्नाथ और उनके पिता डम्बर तथा मासूम नातिन पल्लवी के ऊपर पेड़ की टहनी टूट कर गिर गई जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल लाए गए तीनों घायलो का प्राथमिक उपचार के बाद जगन्नाथ की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। दूसरा हादसा कुछ देर बाद इसी स्थान पर हुआ। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुर चमारी निवासी पुष्पेन्द्र अपनी भांजी राखी और भांजे अनुभव के साथ गंगा स्नान करने कछला जा रहा था। करूआपुर पुल के समीप कछला की ओर से आ रही तेज गति की कार ने बाइक को सीधे तौर पर टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार तीनों सड़क पर जा गिरे और लहूलुहान हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां से तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

तीसरे हादसे में उझानी कछला के मध्य गांव फूलपुर के समीप अचानक साईकिल सवार किशोर सड़क पर आ गया जिससे कछला की ओर से आ रहे बाइक सवार साईकिल से जा टकराए और सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में बरेली जनपद के गांव मंजा निवासी बाइक चला रहा गौरव पुत्र रामसुधार और पीछे बैठे उझानी के गांव रहमद्दीनगर निवासी किशोर कौशल और बरेली जनपद के सीबी गंज निवासी मोहन गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में साईकिल सवार किशोर दीपू पुत्र रामौतार निवासी प्रमिला नगर उझानी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

चौथा हादसा उझानी-बिल्सी मार्ग पर गांव पाल के नगला के समीप हुआ। यहां संभल का युवक अपनी मासूम पुत्री और पत्नी समेत घायल हो गया। संभल के गांव पमासा निवासी शिशुपाल रविवार को अपने ससुर के दसवें संस्कार में शामिल होन पत्नी गुड्डो देवी तथा सात वर्षीय बेटी चरू राधव के साथ गांव बरामालदेव आया था। बताते हैं कि दोपहर में वह बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था इसी दौरान गांव पाल का नगला के समीप सामने से आ रही बाइक ने सीधे तौर पर उसकी बाइक में टक्कर म दी जिसमें वह पत्नी और बच्ची समेत गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस चारों घायलो को इलाज के लिए अस्पतालले आई। अस्पताल में चारों की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!