उझानी(बदायूं)। गंगा दशहरा के पर्व पर कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा व अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना करने के बाद दान आदि कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस दौरान कछला चौराहें से गंगा घाट तक लगभग सात घंटे जाम की स्थिति बनी रही जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
गंगा दशहरा के पर्व पर गंगा स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बीती शाम से ही गंगा तट पहुंचना शुरू हो गए। रविवार के तड़के हजारों श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव और हर हर गंगे के जयघोष को गंुजायमान करते हुए पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई। इसके बाद गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा। गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं ने सूर्य नारायण का अर्ध्य देकर उनकी एवं भगवान की पूजा अर्चना की वही गंगा स्नान के बाद मां गंगा समेत अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की। पौराणिक कथाओं के अनुसार गंगा दशहरा को मां गंगा धरती पर भगवान शंकर की जटा से अवतरित हुई थी जिससे इस दिन गंगा स्नान करने का बड़ा ही महत्व है और गंगा स्नान करने से पाप धुल जाते है।
गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने हवन पूजन करा कर गरीबों में दान-पुण्य किया। गंगा घाट पर लगे मेले में श्रद्धालुओं विशेषकर महिला बच्चों ने जमकर खरीददारी की। भीषण गर्मी में गंगा स्नान करने उमड़े श्रद्धालुओं की बाइक और कारों के कारण कछला चौराहें से गंगा घाट तक लगभग सात घंटे जाम रहा। जाम को खुलवा कर यातायात सुचारू करने में पुलिस के हाथ पांव तक फूल गए। जाम के कारण श्रद्धालुओं को दो किलोमीटर तक भीषण गर्मी मंे पैदल चलना पड़ा जिससे वह गर्मी के कारण बेहाल नजर आ रहे थे।