उझानी(बदायूं)। गंगा दशहरा पर्व पर भीषण गर्मी के मद्देनजर समाज सेवियों ने गंगा श्रद्धालुओं के अलावा आम जनता में ठंडा शरबत और पेयजल का वितरण किया।
नगर की पुरानी अनाज मंडी में समाजसेवी नवनीत वार्ष्णेय और डब्बू वार्ष्णेय ने ठंडा शरबत गंगा श्रद्धालुओं और राहगीरों में बांटा। वही कई समाजसेवियों ने मंडी के दूसरे छोर पर शरबत और ठंडे पेयजल का वितरण राहगीरों में किया। नगर के मुख्य चौराहा से लेकर नवीन मंडी स्थल और नवीन मंडी स्थल परिसर के मंदिर पर भी ठंडा शरबत और पेयजल वितरित किया गया। इसके अलावा बदायूं रोड, बिल्सी रोड, स्टेशन रोड पर जगह-जगह ठंडे शरबत का वितरण किया गया।