अपराधउझानी

पीएम आवास दिलाने के नाम पर आरोपी ने की आधा दर्जन लोगों से ठगी, पीड़ितों ने पुलिस को सौंपा

उझानी(बदायूं)। नगर निवासी एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर आधा दर्जन से अधिक लोगों से दस-दस हजार रुपया वसूल कर लिए। जब आवास न मिले तब पीड़ितों ने उससे अपने रूपया वापस मांगे लेकिन आरोपी ने रुपया देने के बजाय पीड़ितों को धमकाना शुरू कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कादरचौक के गांव रमजानपुर निवासी रवि अहमद पुत्र रफी अहमद, उझानी के सकरी जंगल गांव निवासी जमरूद्दीन पुत्र रियाजउद्दीन, रजीना बेगम पत्नी शफीक, गांव अल्लापुर भोगी निवासी मरजीना पत्नी यासीन, उझानी के मौहल्ला गंजशहीदा निवासी अब्दुलनवी पुत्र जमील अहमद, कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी हसीनबानों ने कहा है कि उसके परिचित उझानी के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी छोटे पुत्र सूबे ने उन्हें अपनी बातों में फंसा कर प्रधाननमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने का झांसा देकर दस-दस हजार रुपया एक वर्ष पूर्व ले लिए थे।

पीड़ितों ने तहरीर में लिखा है कि एक वर्ष बीत जाने पर उन्हें जब आवास न मिला तब उन्होंने छोटे से अपने-अपने रुपया वापस मांगे लेकिन वह आनाकानी करने लगा। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी छोटे ने उन्हें रुपया वापस करने के बजाय धमकाया और गाली गलौच की। बताते हैं कि इस दौरान कोतवाली पहुंच गया तब पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। आरोपी ने बताया कि वह रुपया उसने किसी विजय बाबूजी को दे दिए थे और वही आवास दिलाने का काम करते हैं।

पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि इससे पूर्व आरोपी बिजली के बिल जमा करने के नाम पर ठगी कर चुका है और अब तक उसने न तो बिजली के बिल का चार से अधिक रुपया वापस किया है और न ही कोई रसीद दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि अगर आरोपी ने पीड़ितों के रुपया वापस न किए तो उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!