सहसवान

अपर जिलाधिकारी ने तहसील समाधान दिवस में तीन शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी रितु पूनिया की अध्यक्षता में संपन्न हुए तहसील समाधान दिवस में आए 29 शिकायती पत्रों में तीन शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष शिकायतों को संबंधित विभाग प्रमुखों को भेजते हुए शासन द्धारा निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा किस तहसील के अधिकारी एवं कर्मचारी समस्याओं की आई शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायत का निस्तारण न होने पर प्रार्थी पीड़ित व्यक्ति जिला स्तरीय अधिकारियों के पास पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराता है इसलिए नीचे के स्तर पर ही शिकायतों को प्राथमिकता दी जाए और उनका हर संभव निस्तारण किया जाए जिस से प्रार्थी को न्याय मिल सके और उससे अनावश्यक भागना ना पड़ेस समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें पूर्ति कार्यालय, विद्युत विभाग के अलावा चकरोड पर लोगों के किए गए अवैध कब्जों से संबंधित थी। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहात सिद्धार्थ वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह, तहसीलदार शिवकुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डॉक्टर डॉ राजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी सतीश चंद्र, पूर्ति निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव सहित कई विभागों के विभाग प्रमुख एवं अधीनस्थ उपस्थित थे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!