उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

एडीजी ने अधिकारियों के साथ थाना समाधान दिवस में सुनी जन शिकायतें

बदायूं। एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा ने मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, जिलाधिकारी मनोज कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह तथा अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ ने शनिवार को थाना कादरचौक में थाना समाधान दिवस के मौके जनशिकायतें सुनकर उन्हें निस्तारण कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं।

एडीजी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि फरियादी बड़ी आस लेकर आपके पास मदद के लिए आता है। इसलिए फरियादी की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुनें तथा उसकी शिकायत का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके का स्वयं जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि फरियादी की आत्म संतुष्टि भी निस्तारण में आवश्यक है तथा जो भी फरियादी प्रार्थना पत्र लेकर आ रहा है उसकी बात अवश्य सुनी जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!