उझानी(बदायूं)। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव उड़ान आज शाम भव्यता और धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर प्रतिभा की उड़ान भरी। इस मौके पर मौजूद अभिभावकों ने तालियांे की गड़गडहाट से बच्चों का उत्सावर्धन किया।

रविवार की शाम वार्षिकोत्सव उड़ान का शुभारंभ केन्द्रीय सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा ने पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, दातागंज विधायक राजीव सिंह, पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल और प्रबंधक निलांशु अग्रवाल के साथ मां सरस्वती का पूजन करने बाद कराया। वार्षिकोत्सव के शुभारंभ पर केन्द्रीय मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि उड़ान का शाब्दिक अर्थ बच्चों को प्रगति की ओर ले जाने के लिए है। श्री वर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उड़ान के शुभारंभ पर स्कूली बच्चों ने सर्व प्रथम विध्नहर्ता भगवान श्री गणेश की वंदना प्रस्तुत कर वातावरण धर्ममय कर दिया। इसके बाद बच्चों ने एक और धार्मिक प्रस्तुति देकर लोगों का मनमोह लिया।
इस दौरान बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया। स्कूल के नन्हें मुन्नें बच्चों से लेकर सीनियर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर मौजूद अभिभावकों और नागरिकों की तालियां बटोरी। इस अवसर पर अतिथियों ने स्कूल के मेधावी बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक निलांशु अग्रवाल ने स्कूल की वार्षिक और प्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत कर अभिभावकों के साथ शिक्षकों का आभार जताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।



