जनपद बदायूं

मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद केन्द्रीय मंत्री ने किया मेला ककोड़ा उद्घाटन

मेला ककोड़ा(बदायूं)। केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने आज रोहिलखंड के मिनी कुंभ और धार्मिक आस्था के प्रतीक श्री गंगा मेला ककोड़ा का जनप्रतिनिधियों के साथ मां गंगा का पूजन-अर्चन करने के बाद फीता काट कर शुभारंभ कराया। श्री गंगा मेला में बनाया गया 45 फीट ऊंचा देवो के देेव महादेव का शिवलिंग श्रद्धालुओं में आस्था का केन्द्र बना रहा।

आज दोपहर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने मेला ककोड़ा के संदर्भ में जानकारियां हासिल की और प्रशासनिक स्तर पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया इसके उपरांत श्री वर्मा ने जनप्रतिनिधियों के साथ सबसे पहले मां गंगा की पूजा अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया और फिर मिनी कुंभ माने जाने वाले मेला ककोड़ा का विधिवत रूप फीटा काट कर शुभारंभ कराया। मेला ककोड़ा में प्रशासन की ओर से शासन की योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। मेले का प्रमुख आकर्षण 45 फीट ऊंचा भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग है जो विश्व प्रसिद्ध भगवान शिव के 12 स्वरूपों सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, वैद्यनाथ, भीमाशंकर, रामेश्वरम, नागेश्वर, विश्वनाथ, त्रंबकेश्वर, केदारनाथ तथा गिरनेश्वर की साक्षात झांकी तैयार की गई है स 12 शिवलिंगों के दर्शन कर संपूर्ण सुख शांति का पुण्य अर्जित करें।

मिनी कुंभ से प्रसिद्ध ककोड़ा मेले में बदायूं सेवा केंद्र की प्रभारी एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी करुणा दीदी, क्षेत्रीय मंत्री ब्रज प्रांत दुर्वजय सिंह शाक्य, विधायक बिल्सी हरीश शाक्य, विधायक सदर महेश चंद्र गुप्ता, सांसद संघमित्रा मौर्य, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजीव गुप्ता,जिलाधिकारी मनोज कुमार, एसएसपी ओ0पी0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एस0के0 दुबे सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

स्काउट-गाइडों ने खोए बच्चों को माता-पिता से मिलवाया
भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश बदायूं की ओर से मिनी कुंभ मेले में लगे खोया पाया समाज सेवा शिविर में स्काउट बच्चों ने एक खोए हुए बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाया। स्काउट संस्था के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला और निस्वार्थ सेवा से जोड़ती है। कैंप में मोहम्मद असरार, नंदराम शाक्य, सत्यपाल गुप्ता आदि के द्वारा निस्वार्थ सेवा की जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!