उझानीजनपद बदायूं

उझानी में मामा के साथ खेत पर गए कासगंज के मासूम की पानी की कुण्डी में डूब कर मौत

मासूम की मौत पर उझानी आ रहे परिजन हुए सड़क हादसे का शिकार, एक दर्जन घायल

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अथ्थैया में शनिवार की सुबह मामा के साथ खेत पर गया दो साल का कासगंज जनपद का मासूम खेलते वक्त नलकूप की पानी की कुण्डी में गिर गया। जानकारी होने पर उसका मामा उसे निकाल कर निजी डाक्टर के यहां ले गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर मासूम की मौत की खबर सुन कर उसका पिता अपने अन्य परिजनों और ग्रामीणों के साथ टैªक्टर ट्राली से उझानी आ रहे थे कि रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में एक दर्जन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।

कासगंज जनपद के गांव हीरा नगला निवासी लालता प्रसाद की शादी उझानी के गांव अथ्थैया की धर्मवती के साथ हुई थी। धर्मवती पिछले दिनों अपने मायके आई हुई थी। उसके साथ उसका दो साल का मासूम बेटा निशांत भी उसके साथ मायके आया था। बताते हैं कि शनिवार की सुबह धर्मवती का भाई सतेन्द्र अपने खेत पर जा रहा था तभी उसके भांजे निशांत ने साथ चलने की जिद की तो वह उसके अपने साथ खेत पर ले गया। बताते हैं कि खेत पर सतेन्द्र अपने काम में लग गया जबकि मासूम निशांत खेलते हुए न जाने कब नलकूप की ओर चला गया और फिर किसी तरह वह पानी की कुण्डी में गिर गया। बताते हैं कि सतेन्द्र ने अचानक निशांत को न पाकर उसकी खेत पर तलाश की तब वह पानी की कुण्डी में पड़ा मिला।

बताते हैं कि सतेन्द्र ने उसे पानी से निकाल कर निजी डाक्टर के यहां ले गया जहां डाक्टर ने मासूम निशांत को मृत घोषित कर दिया जिस पर सतेन्द्र मासूम का शव लेकर अपने घर लौट आया। मासूम की मौत पर उसकी ननिहाल में कोहराम मच गया। बताते हैं कि सतेन्द्र ने मासूम निशांत की मौत की सूचना उसके पिता और अन्य परिजनों को दी जिस पर वहां ंभी कोहराम मच गया और पिता अपने परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों के साथ टैªक्टर ट्राली से उझानी आने को निकला। बताते हैं कि मुजरिया थाना क्षेत्र में गांव अलीनगर के समीप अचानक टैªक्टर का एक्सल टूट गया जिससे ट्राली पलट गई और ट्राली में सवार कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव हीरानगला निवासी श्रीमती शरबती पत्नी नाथूराम, राजवती पत्नी नवल किशोर, ढोले सिंह पुत्र मोहन, सुनीता समेत एक दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए। बताते हैं कि हादसे पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए आसपास के अस्पताल भेजा जहां से सभी को जनपद के अस्पताल में रैफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!