जनपद बदायूं

एडीजे जोन को कुंवरगांव थाने में निरीक्षण में व्यवस्थाएं मिली चाक चौबंद

Up Namaste

कुंवरगांव (बदायूं)। एडीजी बरेली जोन राजकुमार शुक्रवार की शाम अचानक कुंवरगांव थाना पहुंच गए। एडीजी जोन को देख कर पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया लेकिन निरीक्षण के दौरान थाने की सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिलने पर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।

एडीजी राजकुमार ने आज शाम अचानक कुंवरगांव थाना पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। एडीजी के थाने पहुंचते ही पुलिस कर्मियों ने सलामी दी। उन्होंने बंदी गृह और बैरिक का निरीक्षण किया जिसमें लाइट जलती नही मिलने पर नाराजगी जताई और लाइट सही कराने के निर्देश दिए। एडीजी ने कम्प्यूटर कक्ष ,साइबर सेल महिला हेल्प डेस्क, मैस का भी निरीक्षण किया जहां साइबर सेल पर महिला कांस्टेबल कल्पना व महिला हेल्प डेस्क पर महिला कांस्टेबल मोरश्री मौजूद मिली जिसके बाद उन्होंने थाना परिसर में पौधरोपण किया। थाने में सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिलने से संतुष्ट एडीजी वापस लौट गए जिस पर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।
इस मौके पर एसपी सिटी अमित कुमार श्रीवास्तव ,सीओ सिटी आलोक मिश्रा,एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ,सदर एसडीएम एसपी वर्मा , थाना प्रभारी विनोद कुमार वर्धन, इंस्पेक्टर रविशंकर यादव, एसआई ब्रहमप्राकाश गौतम, एसआई मलखान सिंह आदि उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!