जनपद बदायूं

महिला डाक्टर ने दादागीरी दिखाते हुए किशोर की लगाई पिटाई, गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती

बदायूं। ब्लाक जगत स्थित सीएचसी परिसर में घोड़ा-बुग्गी से कार पर स्क्रैप आने से खफा एक महिला डाक्टर का अपने चालक के साथ बुग्गी मालिक किशोर के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस महिला डाक्टर ने किशोर को बेहोश होने तक पीटा। गंभीर घायल किशोर को जिला इलाज को जिला अस्पताल लाया गया है। वीडियो में महिला डाक्टर बीस हजार रुपया की मांग भी करती नजर आ रही है।

बताते है कि अलापुर थाना क्षेत्र के गांव कुपरी निवासी 14 वर्षीय मोनू पुत्र मुकेशघोड़ा बुग्गी से अपनी बीमार मां सर्वेशा को दवा दिलाने सीएचसी जगत लाया था। बताते हैं कि मोनू की मां अस्पताल के अंदर डाक्टर को दिखाने चली गई तभी अचानक घोड़ा चौक कर बिदक गया जिससे बुग्गी अस्पताल परिसर में खड़ी होम्योपैथिक महिला डाक्टर रूबी की कार से लग गई और कार पर स्क्रैप आ गए। बताते हैं कि कार के समीप खड़े कार चालक ने मोनू को बुग्गी से उतार कर पकड़ने के बाद महिला डाक्टर को बुला लिया। बताते हैं कि कार पर लगे स्क्रैप देख कर महिला डाक्टर आपे से बाहर हो गई और उसने अपने चालक के साथ मोनू की पिटाई शुरू कर दी। बताते हैं कि डाक्टर जब मोनू के साथ मारपीट कर रही थी तब कई लोग वहां खड़े होकर तमाशबीन बने रहे और किसी की हिम्मत न हुई कि वह किशोर को बचा लें।
बताते हैं कि महिला डाक्टर ने किशोर को तब तक पीटा जब तक वह बेहोश न हो गया। बताते हैं कि वायरल वीडियो में एक व्यक्ति डाक्टर से जानकारी लेने लगा तब डाक्टर उस पर भी झल्ला कर बीस हजार रुपया मांगती नजर आ रही थी। मोनू के बेहोश होने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले कर आए। इस मामले में सीएमओ से सम्पर्क करने का प्रयास किया मगर उनका फोन नाट रिचेविल आ रहा था। बताते हैं कि मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद डाक्टर पक्ष समझौते के प्रयास में लगा हुआ था। समझौता हुआ या नही इसका पता नही चल पाया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!