जनपद बदायूं

जिला विधिक प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने जेल का किया निरीक्षण, एचवीआई रोगों से किया जागरूक

Up Namaste

बदायूं। जिला विधिक प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने जेल का निरीक्षण करने के साथ जेल में स्थापित लीगल एंड क्लीनिक का भी औचक निरीक्षण किया और जेल में शिविर लगा कर बंदियों को एचवीआई जैसे गंभीर रोगों के प्रति जागरूक करते हुए इससे बचाव के उपाय बताएं।

प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने जेल निरीक्षण के दौरान जेल में जागरूकता और विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में एचवीआई जैसे गंभीर रोगों के बारे में जेल में निरूद्ध बंदियों को जागरूक किया गया साथ ही इस रोग से बचाव तथा सतर्कता बरतने एवं समय पर इलाज के बारे में भी बताया गया। प्राधिकरण के सचिव मौ. साजिद ने बंदियों को विधिक साक्षरता के बारे में समझाया और उनको उनके विधिक अधिकार भी बताए।

इस दौरान जेल में निरूद्ध जिस बंदी को अधिवक्ता की जरूरत थी उसे पैनल अधिवक्ता नियुक्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नामिका, हरीओम मिश्रा, जिला कारागार अधीक्षक डा. विनय कुमार, जेलर रणन्जय सिंह, उपजेलर किशन पाल सिंह, श्री कृष्ण गोपाल शर्मा, डा. पीयूष कुमार गौतम, गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!