उझानीजनपद बदायूं

प्रशासनिक अनदेखीः अतिक्रमण से हाफ रहा हैं उझानी का कछला-बदायूं काबंड़ यात्रा मार्ग, शिव भक्तों को होगी परेशानी

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। सावन माह और कांबड़ यात्रा शुरू होने में महज दो दिन का समय ही बचा है इसके बाद भी प्रशासन को नगर के बदायूं-कछला कांबड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों की सड़कों पर चल रही दुकानें नजर नही आ रही है। ऐसी स्थिति में सड़कों पर वाहनों और राहगीरों का दबाब होने के कारण कांबड़ लाने और ले जाने वाले शिव भक्तों को जिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ेगा उसकी कल्पना करना भी मुश्किल हो गई है। नगर के कांबड़ यात्रा मार्ग से पुलिस और नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण हटवाने का कोई प्रयास नही कर रही है।

सावन माह के शुरू होते ही कांबड़ यात्रा का दौर शुरू हो जाता है जो पूरे सावन जारी रहता है। कांबड़ यात्रा उझानी नगर के अंदर से होकर गुजरती है। नगर में व्याप्त दुकानदारों का अतिक्रमण यदि देखा जाए तो बदायूं-कछला रोड पर सर्वाधिक है। कांबड़ यात्रा के इस मार्ग पर दुकानदार दुकानों में कम और सड़कों पर अधिक दुकानें लगाने में विश्वास करते हैं जिससे आम दिनों में लगभग पूरे दिन जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। कई बार खुद पुलिस या अन्य सरकारी अधिकारी कर्मी जाम से जूझते नजर आते हैं इसके बाबजूद बदायूं-कछला कांबड़ यात्रा मार्ग से अतिक्रमण हटवाने और दुकानदारों को दुकान की सीमा तक रहने के लिए प्रभावी कार्रवाई आज तक अमल में नही लाई गई है। प्रशासनिक लाहपरवाही पर दुकानदार बेखौफ होकर सड़कों पर दुकानें सजा लेते हैं जिसका खमियाजा आम जनता को उठाना पड़ता है।

सावन आते ही प्रत्येक वर्ष नगर के अंदर से जाने वाले बदायूं बाइपास से मंडी तिराहा बाइपास तक कांबड़ यात्रा को सुचारू रखने के अतिक्रमण की जद्दोजहद होती है लेकिन नतीजा सिफर ही रहता है और हर साल कांबड़ लाने वाले शिवभक्त भी जाम से जूझने को मजबूर हो जाते हैं। नगर में लगाताार बढ़ती वाहनों की तदात और ई रिक्शें और शहर के अंदर होकर गुजरने वाले बड़े वाहन जाम का सबब बनते हैं इसके बाद भी सड़कों पर चल रही दुकानों को हटाने की जरूरत न तो पुलिस समझती है और न ही नगर पालिका प्रशासन जिससे सड़कों पर अतिक्रमण के हालात दिन व दिन बद्तर होते जा रहे हैं।

हलवाई चौक चौराहा हैं जाम का टर्निंग प्वाइंट
नगर के कछला रोड पर लगने वाला जाम अक्सर हलवाई चौक चौराहा से शुरू होता है। चौराहा सकरा होनेे के कारण दिन में कई बार जाम लगता है जो मुख्य चौराहा और कश्यप पुलिया तक पहुंच जाता है। कहने को इस चौराहें पर होमगार्डो की तैनाती है लेकिन वह चौराहें की यातायात व्यवस्था दुरूस्त कराने के की बजाय एक ओर बैठ कर फोन चलाने में व्यस्त रहते हैं जिससे जाम लगातार बढ़ता जाता है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!