जनपद बदायूं

अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा, न्यायिक कार्यो से रहेंगे विरत

बिसौली। एसडीएम ज्योति शर्मा के खिलाफ तहसील की बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने जमानत कार्यों को छोड़कर समस्त न्यायिक कार्यों के बहिष्कार की घोषणा की है।

तहसील परिसर स्थित बार हाल में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप शर्मा ने कहा कि एसडीएम का अधिवक्ताओं के प्रति रवैया पूर्व से ही नकारात्मक रहा है। वे अधिवक्ताओं के अलावा वादकारियों से भी सम्मानजनक व्यवहार नहीं करतीं। यहां तक कि वे अपने चैम्बर में अधिवक्ताओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणियां करती हैं। सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। प्रस्ताव में जमानत कार्यों को बहिष्कार से पृथक रखने का निर्णय लिया गया है। बैठक में रविन्द्र पाल, दिनेश शर्मा, नरेश आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!