उझानी(बदायूं)। भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव सत्यवीर सिंह यादव ने कहा है कि जनपद की 132 साधन सहकारी समितियों पर सत्ता पक्ष के ईशारे पर 1188 डायरेक्टर चुना जाना एक प्रकार से लोकतंत्र की हत्या है।
श्री यादव ने कहा कि सत्ता में बैठी भाजपा सहकारी समितियों पर अपना कब्जा करना चाहती है यही कारण है कि जिला प्रशासन ने भाजपा के उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित करा कर भले ही अपनी पीठ थपथपा ली है मगर आने वाले समय में जनता भाजपा को करारा सबक सिखाएगी।