अपराधउझानी

उझानी में भैंस चोरों का आतंकः दो गांवों से खोल ले गए भैंसे, लगातार हो रही वारदातों से दहशत

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय भैंस चोरों ने बीती रात दो गांवों में धावा बोल कर दो भैंसे चोरी कर ली और फरार हो गए। पीड़ितों ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी है। पशु चोर गिरोह द्वारा कोतवाली क्षेत्र में एक के बाद एक भैंसें चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने से पशु पालकों में दहशत व्याप्त हो गई है।

पशु चोर गिरोह ने बीती रात कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला में धावा बोल कर सत्यपाल नामक ग्रामीण की कीमती भैंस चोरी कर ली और फरार हो गए। पशु चोरों ने गांव पटपरागंज से भी अशोक यादव नामक ग्रामीण की भैंस चोरी कर ली और अपने साथ ले गए। पीड़ितों को जब अपनी कीमती भैंसे चोरी होने की जानकारी हुई तब वह कोतवाली पहुंचे और पुलिस को भैंस चोरी की तहरीर दी। यहां बता दें कि पुलिस की लाहपरवाही के चलते कोतवाली क्षेत्र में पशु चोर गिरोह सक्रिय बना हुआ है और वह अब तक क्षेत्र के गांव तेहरा, नसरूल्लापुर, बुर्रा समेत अन्य गांवों से कीमती भैंसों को चोरी कर अपने साथ ले जा चुके है। कोतवाली पुलिस सब कुछ जानते हुए भी अंजान बनी पशु चोर गिरोह को पकड़ कर शिकंजा कसने की जरूरत नही समझ रही है जिससे गिरोह के हौंसलें बुलंद बने हुए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!