जनपद बदायूं

रोटरी-इनरव्हील दो अप्रैल को आयोजित करेगी रक्तदान शिविर

बिसौली। रोटरी व इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 2 अप्रेल को नगर में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

दिनेश मधु आई हास्पिटल पर आयोजित बैठक में रोटरी क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि संस्था पूर्व से ही रक्तदान शिविर का आयोजन करती रही है। रोटरी क्लब के चेयरमैन रो. रविप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि दिनेश मधु अस्पताल पर आयोजित होने वाले कैंप में इस बार ब्लड डोनेशन का रिकार्ड बनने जा रहा है।

सचिव अरविंद अग्रवाल ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की। बैठक में इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा ऋतु अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, नवीन गोयल, अनुज अग्रवाल, संदीप रस्तोगी, राजीव कुमार अग्रवाल आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!