उझानी

कछला में तीन दिन में छह गायों की संदिग्धावस्था में मौत, पंचायत प्रशासन समेत पशु विभाग मौन

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कछला घाट पर तीन दिन में छह गायों की संदिग्धावस्था में मौत होने का मामला सामने आया है। मृत गायों का पोस्टमार्टम कराए बगैर पंचायत कर्मी उन्हें कही ले जाकर दफन कर देते हैं। गायों की संदिधावस्था में मौत होने पर नागरिकों में हैरानी व्याप्त है।

कछला गंगा घाट स्थित पड़ी मृत गाय को देख कर जब दुकानदारों से जानकारी ली गई तब पता चला कि पिछले तीन दिनों में यहां छह गायों की मौत हो चुकी है। दुकानदारों ने बताया कि बुधवार को अचानक दो गायें मौत का शिकार बन गई लेकिन जब दूसरे दिन गुरूवार को दो गायों की मौत हुई तब नागरिकों को अटपटा लगा और उन्होंने पंचायत कर्मियों से जानकारी चाही लेकिन वहां पहुंचे पंचायत कर्मियों ने दुकानदारों से कोई बात नही की और मृत गायें लेकर चले गए। बताते हैं कि शुक्रवार को एक गाय की फिर संदिग्धावस्था में मौत हो गई जिसका शव देर शाम तक घाट परिसर में पड़ा रहा।

गायों की मौत क्यों और कैसे हो रही है यह जानने के बजाय पंचायत कर्मियों ने पोल खुलने के डर से पांच गायों को दफन करा दिया। गायों की मौत के प्रति पशु पालन विभाग भी अंजान बना हुआ है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!