सहसवान

अधिवक्ताओं ने एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ की नारेबाजी, बहिष्कार जारी

सहसवान(बदायूं)। एसडीएम और तहसीलदार के भ्रष्ट रवैया और मनमानी के खिलाफ अधिवक्ताओं ने 20 वें दिन भी न्यायालय का बहिष्कार जारी रखा। अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में जुलूस निकाल कर एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि वह अपनी मांग पर कायम है और जब तक दोनों का तबादला या कार्रवाई नही हो जाती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

इस मौके पर श्याम बाबू सक्सेना एडवोकेट, रागिव अली एडवोकेट ,सेंट्रल बार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद जावेद इकबाल नकवी आदि ने भी चेतावनी देते हुए कहा की अगर समय रहते शीघ्र एसडीएम और तहसीलदार को नहीं हटाया गया तब अधिवक्ताओं का आंदोलन जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक पहुंच जाएगा। इस दौरान सैयद मुजफ्फर अली,ज्याउल इस्लाम,आशिफ अली, मुहम्मद हनीफ , अनेक पाल सिंह ,सुशील सैनी, राज कुमार सक्सेना, सनी मिश्रा, धर्मेंद्र यादव, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!