जनपद बदायूं

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला कारागार का निरीक्षण कर महिला बंदियों का जाना हाल

Up Namaste

बदायूं। राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथलेश अग्रवाल ने जिला कारागार की महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। उन्होंने महिला बैरक की महिलाओं के साथ बात-चीत कर उनका हाल चाल लिया गया। सदस्य ने जिला कारागार की साफ सफाई की व्यवस्था, उपचार को देख कर संतोष व्यक्त किया।

जिला कारागार के निरीक्षण के उपरांत पीडब्लूडी निरीक्षण भवन में पहुंचकर उन्हेंने महिला उत्पीड़न के सम्बध में 07 शिकायतों की सुनवाई की और शिकायत से सम्बंधित अधिकारियों को समय से निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा आवेदकों की सुविधा की दृष्टि से जिला स्तर पर महिला उत्पीडन के मामलों हेतु जनसुनवाई की व्यवस्था की गयी है, ताकि पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मो0 साजिद, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, जिला सूचना अधिकारी बाबूराम, महिला थाना अध्यक्ष रेनू ंसिंह, प्रभारी डीसीआरबी सुरेन्द्र कुमार सागर, संरक्षण अधिकारी रवि कुमार, महिला कल्याण अधिकारी ऋचा गुप्ता, जिला समन्वयक छवि वैश्य व रुचि पटेल, कनिष्ठ सहायक राजकुमार, दुर्गेश कुमार, वरिष्ठ सहायक, हरिओम मिश्रा व संतोष कुमार सक्सेना पैनल लॉयर, उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!