उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

24 घंटे बाद तीन डाक्टरों के पैनल ने किया महिला जज के शव का पोस्टमार्टम, सरयू तट पर होगा अंतिम संस्कार

  • अधिकारियों ने महिला जज को दी अंतिम विदाई

बदायूं। यहां जिला अदालत में तैनात महिला जज की मौत के 24 घंटे बाद अधिकारियों की निगरानी में तीन डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद महिला जज को न्यायिक अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने अंतिम विदाई दी। उनके पार्थिव शरीर का उनकी इच्छानुसार अयोध्या स्थित सरयू के तट पर किया जाएगा। इधर दिवंगत न्यायिक अधिकारी के पिता की तहरीर पर हत्या का अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के लिए पैनल में शामिल एक महिला डाक्टर के देर से पहुंचने पर जिला जज ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

रविवार को दिवंगत महिला न्यायिक अधिकारी ज्योत्सना राय के शव का उनके पिता-भाई और मां समेत अन्य परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की गई। महिला जज के शव का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों के पैनल से कराने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों की निगरानी में महिला जज के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मौजूद न्यायिक, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा अधिवक्ताओं ने महिला जज को अंतिम विदाई दी और परिजनों से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इसके उपरांत परिजन उनकी इच्छा अनुसार सरयू तट पर अंतिम संस्कार हेतु उनका पार्थिव शरीर लेकर रवाना हो गए।

इससे पूर्व शनिवार को महिला जज के सुसाइड करने की सूचना पर पहुंचे पिता पूर्व एडी अशोक राय ने बेटी की मौत को आत्महत्या मानने से इंकार कर दिया और हत्या की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला जज के आत्महत्या को लेकर हो रही चर्चाओं को माने तब महिला जज को कोई प्रताड़ित कर रहा था जिससे परेशान होकर महिला जज ने अपना जीवन ही समाप्त कर दिया हालांकि इस तरह के सुसाइड नोट का पुलिस ने अभी खुलासा नही किया है। पुलिस महिला जज की मौत की जांच बड़ी गहना से कर रही है। पुलिस के पास महिला जज का मोबाइल और बरामद सुसाइड नोट मौजूद है जिससे लगता है कि पुलिस जल्द जांच पूरी कर मौत के कारणों का खुलासा कर सकती है।

पीएम के लिए महिला डाक्टर के देर से पहुंचने पर नाराज नजर आए डीजे
महिला जज ज्योत्सना राय के शव का पीएम कराने के लिए दो पुरूष व एक महिला डाक्टर के पैनल को बनाया गया। बताते हैं कि सुबह पुरूष डाक्टर समय से पीएम हाउस पहुंच गए जबकि पैनल में शामिल एक महिला डाक्टर कई बार बुलाने के बाद लगभग डेढ़ से दो घंटे बाद पहुंची। बताते हैं कि ऐसी लाहपरवाह डाक्टर की कार्य प्रणाली से डीजे ने अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की। चर्चा हैं कि लाहपरवाह महिला डाक्टर के खिलाफ उनका विभाग कार्रवाई कर सकता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!