उझानी

कोरोना काल के बाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सजे मंदिर, दर्शन को उमड़ा जन सैलाव

उझानी,(बदायूं)। कोरोना काल के दौरान फीके पड़ चुके त्यौहारों के लिए योगीराज श्री कृष्ण का जन्मोत्सव लोगों के लिए खुशियां लेकर आया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर आज मनभावक तरीके से नगर के सभी मंदिर सजाएं गए। मंदिरों मंे भगवान के दर्शन के करने के लिए जन सैलाव उमड़ पड़ा। घरों से निकल कर मंदिरों में पहुंचेे नागरिकों ने भगवान से कोरोना समेत विभिन्न बीमारियों के जड़ से समाप्त होने और सभी के कल्याण की प्रार्थनाएं की।
योगीराज श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर आज नगर के सभी मंदिर भव्य तरीके से सजाएं गए। कोरोना काल की मार झेल रहे नागरिकों के लिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी खुशियां लेकर आई। लोगों ने अपने घरों में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करने के उपरांत नगर के मंदिर दर्शनों का रूख किया। नागरिकों ने अपने परिवार समेत नगर के सभी मंदिरों में भगवान के दर्शन करने के उपरांत भगवान से प्रार्थनाएं की कि कोरोना समेत अन्य विपदाएं देश व समाज से समाप्त हो जाए। मंदिर दर्शनों के दौरान बच्चों ने खेल खिलौना आदि जमकर खरीदे। रात 12 बजे योगीराज श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद मंदिरों मंे आरती व पूजा अर्चना की गई और प्रसाद का वितरण हुआ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!