जरीफनगर।सोमवार की सांय थाना क्षेत्र के गांव में एक 16 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।युवती को फांसी पर लटके देख परिजनों में कोहराम मच गया।
यहां बताते चलें मृतक युवती के परिजनो ने बताया कि पड़ोस के ही एक युवक ने किसी तरह उसके साथ फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने की जानकारी पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने युवक पर सख्ती की जिसके बाद चार.पाँच दिन से युवक के परिजन उस पर व उसकी बेटी पर फैसले का दबाब बना रहे थे।जिससे उसकी बेटी परेशान हो गई और उसने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।बेटी को फांसी पर लटके देख उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।वहीं पुलिस घटना की जांच.पडताल में जुटी हुई है।