बदायूं। अलापुर पुलिस ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए एक युवक को हिरासत में लेने के बाद उस पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करते हुए जमकर पीटा फिर बिजली का करंट तो लगाया ही उसके गुप्तांग मंे डंडा डाल दिया। युवक की हालत बिगड़ गई तब पुलिस कर्मियों ने उसके परिजनों से पांच हजार रुपया वसूल कर उसे छोड़ दिया। परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे हायर सेंटर बुलंदशहर ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले के सामने आने पर एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया वही युवक की मां की तहरीर पर पांच पुलिस कर्मियों समेत सात के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
जनपद के थाना अलापुर के उपनगर ककराला के वार्ड नम्बर 12 निवासी नजमा पत्नी यूनिस शाह ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसका बेटा रिहान गत 2 जून को अपनी मजदूरी के पैसे लेने अलई नगला गया था और शाम को लगभग चार बजे वह वापस लौट रहा था इसी दौरान ककराला पुलिस चैकी के पुलिस कर्मी उसे बाइक चोरी के शक में पकड़ कर ले गए। नजमा का कहना है कि जब उसे रिहान के पुलिस कर्मियों द्वारा पकड़ लिए जाने की जानकारी हुई तो वह अपने परिजनों के साथ चैकी पहुंची जहां पुलिस कर्मी नरेन्द्र, शेखर, सोनू, विपिन और दरोगा सत्यपाल व दो अज्ञात व्यक्ति उसके बेटे रिहान को पीट रहे थे। नजमा का आरोप है कि इतने पर भी पुलिस कर्मियों का मन न भरा तब पुलिस कर्मियों ने उसके शरीर पर कई जगह करंट लगाया साथ ही उसके गुप्तांग में डंडा डाल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नजमा का आरोप है कि उसका बेटा दर्द से चीखता चिल्लाता रहा मगर पुलिस कर्मियों के मन में दया न आई। नगमा का कहना है कि उसने पुलिस कर्मियों से रिहान को छोड़ने की गुहार लगाई तब पुलिस कर्मियों ने पांच हजार रुपया मांग जिस पर वह इधर उधर से पांच हजार रुपया एकत्र कर पुलिस कर्मियों के पास पहुंची जहां रुपया लेने के बाद पुलिस ने उसके बेटे को छोड़ दिया मगर उसकी हालत और खराब हो गई तब पुलिस कर्मियों ने इस मामले में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। नजमा का कहना है कि उसने अपने बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी हालत में सुधार न हुआ तब बदायूं के निजी अस्पताल में भर्ती कराया और जब उसकी हालत और बिगड़ी तो उसे बुलंदशहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है। बताते है कि महिला की शिकायत पर एसएसपी ने जांच कराई और फिर दोषी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने के साथ ही नजमा की तहरीर पर दरोगा समेत पांचों पुलिस कर्मियों तथा दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।