उझानी,(बदायूं)। पंजाब प्रदेश के संगरूर जिले में पटियाला हाइवे पर एक कार पुलिया के पिलर से टकराने के बाद खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार उझानी निवासी एक महिला और उसका चार वर्षीय बेटा तथा ससुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चें समेत दो घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है। इस दर्दनाक हादसे पर पूरे नगर में शोेक व्याप्त हो गया है जबकि परिजनों एवं रिश्तेदारों में कोहराम मचा हुआ है।
नगर के मौहल्ला श्री नारायणगंज निवासी दिनेश बाबू पाराशर का बेटा अतुल पाराशर फौज की नौकरी करता है और उसकी वर्तमान में तैनाती पंचकूला के चंडी मंदिर छावनी में थी। बताते है कि उसका हाल में राजस्थान के गंगनगर में तबादला हो गया था। बेटे की तबादले की जानकारी मिलने पर दिनेश पाराशर उससे मिलने पंजाब गए थे। बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे दिनेश बाबू पाराशर अपनी पुत्रवधू मोना पाराशर, नाती चार वर्षीय अध्रव, आठ वर्षीय अमोध कार से बठिंडा की ओर जा रहे थे। कार उसका बेटा अतुल पाराशर चला रहा था। बताते है कि संगरूर जिले में पटियाला रोड पर इंजीनियरिंग कालेज के समीप बनी पुलिया के पिलर से कार टकरा गई और फिर पुलिया के नीचे खाई मंे जा गिरी। बताते है कि हादसे में दिनेश बाबू पाराशर, बहू मोना और नाती अध्रव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चला रहा अतुल और आठ वर्षीय बालक अमोध गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया जबकि घायलो को संगरूर अस्पताल भेजा जहां से दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए पटियाला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। बताते है कि एक ही परिवार के बच्चें समेत तीन की मौत पर परिजनों एवं रिश्तेदारों में कोहराम मच गया है। तीनों के शव शनिवार की देर शाम तक उनके पैतृक आवास पहुंचने की संभावना है।