गाजियाबाद। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के पदाधिकारियों ने आज गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव और स्वर्णकार समाज से संबंध रखने वाले वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी ब्रजेश कुमार का समारोह पूर्वक सम्मान किया।
आज अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव रवि वर्मा के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव और स्वर्णकार वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी ब्रजेश कुमार के आवास पर पहुंचे और उनका समारोहपूर्वक शाल उड़ा कर सम्मान किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी से संघ के पदाधिकारियों की स्वर्णकार समाज पर चर्चा हुई और समाज के उत्थान पर मंथन किया गया। दौरान पूर्व चेयरमैन निवाड़ी राजकुमार वर्मा, युवा नेता सोनू वर्मा, अभिषेक वर्मा समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।