उझानीराजनीति

नये भारत में गोला बारूद्ध, गोली की कोई जगह नहीः बिट्टा

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। जिन्दा शहीद का दर्जा पाने और आतंकवादियों से मोर्चा लेने वाले अखिल भारतीय आतंकवादी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मंनिदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए नए भारत में गोली, गोला और बारूद्ध की कोई जगह नही है। उन्होंने कहा कि नए भारत युवाओं के लिए विकास का रास्ता खुल गया है जो पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा रहा है।

उझानी में चल रहे क्रिकेट मैच के समापन पर पहुंचे बिट्टा ने नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक समय था कि केन्द्र में बैठी सरकार की कमजोर नीतियों के कारण आतंकवाद चरम पर था। उन्होंने कहा कि देश भर में त्यौहारों और अन्य दिनों में बम, गोलियां और बारूद्ध के धमाके सुने जाते थे जिसमें देश के निर्दोश नागरिक अपनी जान गवां देते थे। बिट्टा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आए दिन सैनिकों को अपनी जान गवानी पड़ती थी तब वह संकट मोचन हनुमान के भक्त होने के कारण उनसे प्रार्थना करते थे कि देश के साथ-साथ नागरिकों को जल्द आतंकवाद से मुक्ति मिल जाए। उन्होने कहा कि देश को जब से नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है तब से भारत विकासशील से विकसित देश की ओर अग्रसर हो गया है। श्री बिट्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवादियों का सफाया करके अपनी सरकार का रूख साफ कर दिया और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा कर वहां अमन चैन पैदा कर दिया।

उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तानी आतंकवादी कश्मीर में घुसते ही मार दिए जाते है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की राह दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने चुनी और पूरा नरेन्द्र मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि काशी मथुरा में भी जल्द मंदिरों का रास्ता साफ हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वह देश की रक्षा को मिले नरेन्द्र मोदी को नही छोड़े, नरेन्द्र मोदी राजनीति करने नही वरन युवा पीढ़ी और देश का भविष्य तय करने के लिए देश के प्रधानमंत्री बने है। श्री बिट्टा ने फाइनल में विजेता और उपविजेत टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!